नज़र भर देख ले मुझको, सफर कयामत का बदल दे,
मेरे मौला.....!!
बड़ी ख्व़ाहिश लिए बैठी, तेरे आगे मेरे मौला
बड़ी नासाज़ तबीयत है, कुछ रहमतों का असर कर दे,
मेरे मौला......!!
अंधेरा हर कहीं छाया, मेरी किस्मत में मेरे मौला
उम्मीदों का उजाला बन, तू आज आगमन कर दे,
मेरे मौल .....!!
आ गई है हलक तक जान, अब तो मेरे मौला
कलंदर बन के आजा तू, शिकायत दूर कर दे,
मेरे मौला....!!
बिख़री हूं मैं सूखे पत्तों सी, जुदाई में तेरी मेरे मौला
छू कर तू अपने हाथों से, मुझे एक बार पावन कर दे,
मेरे मौला.....!!
पत्थरों पर पटक कर सर, रास्ता कैसे बनाऊं मेरे मौला
चरागों का भरम देकर, मेरी किस्मत का रास्ता चमका दे,
मेरे मौला...!!
राह दिखती नहीं मुझको, सफ़र आधा अधूरा है मेरे मौला
दिखाकर रास्ता सच्चा, तुम सफर को हसीन कर दे,
मेरे मौला.....!!
कहां जाऊं किधर जाऊं, कोई अपना सा नहीं मेरे मौला
थाम कर हाथ तू मेरा, सबको अपने होने का इल्म कर दे,
मेरे मौला....!!
Madhu Gupta "अपराजिता"
13-Mar-2023 06:32 PM
आप सभी का तह दिल से आभार और धन्यवाद... 🙏🙏😊😊
Reply
Alka jain
13-Mar-2023 11:23 AM
Nice 👌
Reply
Abhinav ji
13-Mar-2023 07:54 AM
Very nice 👌
Reply